मार्च 2024 की ऑटोमोबाइल बिक्री रिपोर्ट आई सामने, जिसमें TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 26,465 यूनिट बिकीं

news

• डिज़ाइन इस स्कूटर का डिज़ाइन पेट्रोल स्कूटर जैसा लगता है लेकिन यह अपने इलेक्ट्रिक वजन के साथ काफी शानदार दिखता है

TVS iQube Design

•  इसमें आपको BLDC मोटर दी जाती है जो 4.4 kW पावर के साथ आती है

TVS iQube Battery

• इसमें आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है इसके लिए इसमें दो मोड दिए गए है ECO मोड और Power मोड

Performance:

•  Eco मोड में आपको 53 की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी तो वही power मोड में आपको 82 की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी

• अगर आप इसकी तुलना OLA से करेंगे तो इसकी बिल्ड क्वालिटी Ola से एक कदम आगे है जो ड्राइविंग के दौरान आपकी काफी मदद करेगी

Build Quality:

• TVS कंपनी ने आपको पहले wheel पर डिस्क ब्रेक और आखिरी wheel पर हब मोटर होने के कारण सामान्य ब्रेक दिए हैं

Brakes:

• इन दोनों के संयोजन के कारण आपको बहुत ही बढ़िया ब्रेक सिस्टम मिलता है

• iQube को 20 प्रतिशत चार्ज होने में 1 घंटा लगता है और पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लगते हैं

Charging System TVS:

आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

TVS iQube range:

• इसकी कीमत की बात करें तो यह 134778 लाख रुपये तक उपलब्ध है

TVS iQube Price:

• आज मार्च 2024 की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की रिपोर्ट जारी हुई, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया

read also