_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

Kia कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है, इसी को ध्यान में रखते हुए kia ने अपनी Kia Carens 2024 को नए अंदाज के साथ लॉन्च किया है।

introducation

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

Kia Carens 2024 को बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए इंजन और नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

Kia Carens 2024 Version  में नए ट्रिम दिए गए हैं। इसके साथ ही 7DCT और 6AT में प्रेस्टीज+ ऑप्शनल (प्रेस्टीज+O) वेरिएंट में एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप के साथ सनरूफ भी दिया गया है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

कंपनी ने इसमें स्पेशल गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

किआ कैरेंस में बेहतर परफॉरमेंस के लिए U2 1.5 VGT इंजन वेरिएंट के साथ नया 6-स्पीड 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

अगर Kia Carens 2024 के इंटीरियर की बात करें तो Kia Carens X-Line में सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है, रूफ लाइनिंग ब्लैक कलर की है। सीट और आर्मरेस्ट ऑरेंज स्टिचिंग के साथ सेज ग्रीन हैं।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

 किआ कैरेंस पहले 6 सीटर सेगमेंट में आती थी, अब इसे 6 और 7 सीटर सेगमेंट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

Kia Carens 2024 के रिफ्रेश्ड वर्जन में नये प्यूटर ऑलिव रंग भी दिया गया है, इसके साथ ही Kia Carens Xline 2024 के टॉप मॉडल में एक खास कलर भी मिलने वाला है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

किआ कैरेंस 2024 के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसके टॉप कॉम्पिटिटर अर्टिगा और महिंद्रा xuv700 हैं।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

किआ कैरेंस के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है और लाइन टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रुपये पर आकर रुकती है।

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

MS Dhoni's new Doodle V3 इलेक्ट्रिक सवारी, जानें कीमत