भारतीय बाजार में महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा लॉन्च की गई Mahindra Thar 4×4 ने सभी के दिलों पर राज किया है। अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए महिंद्रा कंपनी ने जल्द ही बाजार में 5 डोर थार लाने की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों में यह भी देखने को मिला है कि Mahindra 5 door Thar को कुछ पहाड़ी इलाकों में टेस्टिंग के लिए देखा गया। आइए जानते हैं पांच डोर वाली महिंद्रा थार के बारे में जानकारी।
5-door Thar Specifications
5-door Thar को 3 दरवाजों वाली थार से ज्यादा पावर की जरूरत होती है। इसे देखते हुए इसमें काफी पावरफुल इंजन दिए गए हैं जिसमें आपको 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा जिसका परफॉर्मेंस स्कॉर्पियो के इंजन से बेहतर है।
इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पावर के साथ 370 एनएम का शानदार टॉर्क देता है। डीजल 170 बीएचपी इंजन 370 एनएम आउटपुट पावर के साथ देखने को मिलेगा। पांच दरवाजों वाली थार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी और इसके साथ ही इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव और ड्राइव का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
Features of Thar 5-door
महिंद्रा कंपनी अपने थार 5-डोर वेरिएंट में काफी कुछ बदलने जा रही है, क्योंकि इसमें फीचर्स के साथ-साथ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं। खबरों में मिली तस्वीरों के जरिए पता चलता है कि IRVM के पीछे कैमरा मॉड्यूल दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि ग्राहकों को ऐसी आशंकाएं रहेंगी।
XUV 3XO में भी ADAS दिए जाने की संभावना है। महिंद्रा मोटर की सफलता में महिंद्रा थार निश्चित रूप से काफी अहम भूमिका निभाती है। हमने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें ग्रिल और एलईडी हेडलाइन्स देखी जा सकती हैं। इसमें दिए जाने वाले सभी फीचर्स आधिकारिक तौर पर भविष्य में लोगों को पता चल जाएंगे।
कुछ एक्सपर्ट बता रहे थे कि थार में नए आउटलाइन के साथ डैशबोर्ड लेआउट दिया जाने वाला है, जो आपकी कनेक्टिविटी को सफर के साथ बनाए रखेगा और कई फीचर्स में आपको इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी दिया जाने वाला है। इसके साथ ही अहम स्टोरेज स्पेस, फ्रंट माउंटेड स्पीकर और नॉक्स कनेक्टिविटी, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील
5 Door Thar Price
जानकारी मिल रही है कि नया 5 door thar लॉन्च किया गया मॉडल ₹25 लाख से 30 लाख रुपये की शोरूम कीमत में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत में बढ़ोतरी परफॉर्मेंस फीचर्स और कुछ अन्य जोड़ी गई चीजों की वजह से होगी जो आपको महंगी ऑफ-रोडिंग का मजा देगी।
यह भी पढ़ें:
एक बार चार्ज में 240km की रेंज देगी नई Hero Splendor Electric, कीमत भी काफी कम
Scorpio से मुकाबला करने लॉन्च हुई नए लुक वाली Maruti Ertiga, लुक देखकर हो जायेंगे फ़िदा
गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा में बेस्ट