बड़े हाथी जैसी पॉवर में आई नई Tata Safari, 7 सीटर के साथ Scorpio को देगी टक्कर

हमारे देश भारत में बड़े-बड़े लोग पावरफुल और मजबूत गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे राजनेता अपने काफिले में ज्यादातर ऐसी पावरफुल गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। आपने देखा होगा कि SUV और ज्यादातर 4×4 गाड़ियां होती हैं। ताकि वे ऐसी गाड़ियों के साथ अच्छा और सुरक्षित महसूस कर सकें। आज हम ऐसी ही 4×4 SUV के बारे में बात करने जा रहे हैं। और इसका नाम है Tata Safari Storm SUV। तो चलिए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन, माइलेज और फीचर्स के बारे में।

Tata Safari Storm SUV के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस SUV में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इस गाड़ी को ज्यादातर मजबूती और टिकाऊपन के लिए बनाया गया है। जिससे इसकी मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें पावर 4×4 के लिए बढ़िया स्टीयरिंग व्हील और इंटीरियर दिया गया है। साथ ही इसमें एयर बैग, रूफ टफ दिया गया है ताकि आप गाड़ी चलाते समय बाहर के माहौल का मजा ले सकें।

Tata Safari Storm SUV का इंजन

इस टाटा सफारी का इंजन 2179 cc, 4 सिलेंडर इलेक्ट्रा, 4 वाल्व का है और यह बेहतरीन परफॉर्म करता हुआ नजर आता है। अगर इस SUV के फ्यूल की बात करें तो यह टाटा सफारी डीजल पर है। और अगर इसके स्टैन्डर्ड एमिशन को देखें तो यह BS4 है। इस गाड़ी के अंदर कुल 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Tata Safari Storm SUV की कीमत

अगर इस टाटा सफारी की कीमत की बात करें तो टाटा सफारी 2019 2.2 एक्स 2×4 की कीमत 13.16 लाख है। यह गाड़ी 14 किलोमीटर प्रति मीटर का माइलेज देती है। और इसकी 2019 2.2 एक्स 4×4 की कीमत 15.33 लाख है। यह भी 14 का माइलेज देती है। दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी 5 रंगों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

गजब 200MP कैमरा के साथ लांच हुआ Redmi का कमाल 5G स्मार्टफोन, 20 मिनट में होगा चार्ज

सिर्फ ₹8000 में घर ले जाए नई Bajaj की धाकड़ बाइक, 80kmpl का देती है माइलेज

KTM की नई बाइक ने स्पोर्टी लुक में किया दीवाना, अब लगाएगी Honda और Bajaj की वाट

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment