अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता है। 2007 में हम यह वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे थे और अब इस साल की जीत में सबसे अहम भूमिका भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की थी। इस शानदार जीत के बाद फैंस के बीच उनकी पसंद को लेकर चर्चा शुरू हो गई। मालूम हो कि रोहित को सिक्सर और कारों का बहुत शौक है। तो चलिए हम भी अपने हिटमैन की लग्जरी कार के बारे में जानते हैं।
Rohit Sharma Car Collection
अब अगर हम उनके कार कलेक्शन पर नज़र डालें तो यह बेशकीमती कारों से भरा हुआ है। रोहित शर्मा के पास हर टॉप ब्रांड की लग्जरी कारें हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में।
Mercedes-Benz S-Class
रोहित शर्मा के गैराज में लग्जरी कार की लिस्ट में सबसे ऊपर जो कार है, वो है मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, जो एक सेडान कार है। आपको पता ही होगा कि मर्सिडीज एक जर्मन ब्रांड है और जर्मन कंपनी एस-क्लास को दो वर्जन में बाजार में उपलब्ध कराती है, S350d और S450।
इन दोनों मॉडल में से रोहित शर्मा S350d के मालिक हैं। इसमें 2.9-लीटर इनलाइन-4 डीजल इंजन लगा है जो 282 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है और साथ ही इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस शानदार राइड का अनुभव देती है। इसमें आपको 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
Lamborghini Urus
रोहित भाई के पास हमारी पसंदीदा कार लेम्बोर्गिनी उरुस भी है। उन्हें यह एक पावर पैक्ड कार के तौर पर पसंद है। यह एक बेहतरीन परफॉरमेंस एसयूवी है जो एक खास नंबर के साथ आती है। इस पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा जो आपको हर तरह से दमदार पावर देने में मदद करेगा।
यह 657 bhp और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। Lamborghini Urus को 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। यह उरुस महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की अद्भुत गति पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 4.22 करोड़ रुपये है।
Range Rover
कहा जाता है कि रेंज रोवर एक असली लग्जरी कार है। अगर आपके पास यह कार है तो आप सही मायनों में एक बड़ी शख्सियत हैं और हमारे हिटमैन को यह बात पता है और उनके कलेक्शन में Range Rover HSE LWB मॉडल है। यह 3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी और यह बेहतरीन इंजन 346 bhp की अधिकतम पावर और 700 Nm का टॉर्क पैदा करके बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। यह डीजल एसयूवी ऑप्शनल होगी और अपनी पावर की बदौलत ही यह 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेगी। इसमें आपको 234 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
जून महीने में इस कार कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कारें, Mahindra और Hyundai को पछाड़ा