Hyundai Bayon Information in Hindi
Hyundai Bayon : भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मिड सेगमेंट 5 सीटर कारें काफी अहम भूमिका निभाती हैं और इस सेगमेंट में मारुति की Baleno और Fronx कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। इसी मार्केट स्ट्रैटेजी को समझते हुए हुंडई कंपनी ने अपनी मौजूदा हुंडई venue और Creta के बीच के अंतर को पाटते हुए मारुति सुजुकी को कड़ी टक्कर देने के लिए Hyundai Bayon को लॉन्च किया है। फिलहाल भारतीय बाजार में इस शानदार कार के फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में Hyundai Bayon एक बड़ा नाम है, तो चलिए कार के बारे में जितनी जानकारी मिल सकी, उस पर एक नजर डालते हैं।
Dimensions of Hyundai Bayon
ग्लोबल मार्केट में चल रहे हुंडई बेयोन वेरिएंट आने वाले कुछ महीनों में भारतीय मार्केट में बिना किसी बदलाव के लॉन्च होने वाला है और इसके साथ ही इसमें आपको 1500 mm की ऊंचाई मिलती है। इसके साथ ही कार के लुक और फाइनेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 2580 mm का व्हीलबेस भी दिया गया है। इन सबके साथ ही इसमें आपको कई छोटे-मोटे डिज़ाइन बदलाव देखने को मिलेंगे।
Hyundai Bayon Specification
Hyundai Bayon की सबसे आकर्षक बात यह है कि यह फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आने वाली है, जिसकी वजह से आपको ड्राइव करते समय चारही पहियों में दमदार पावर मिलेगी, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से उबड खाबड़ सड़कों पर चला सकते हैं। साथ ही इसे माइल्ड हाइब्रिड कार के तौर पर पेश किया जाने वाला है, जिसकी वजह से इसमें आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से आप लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको छह एयरबैग और डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। इसे बड़े साइज के कार ग्रुप में पेश किया जाने वाला है, जिसे क्रॉसओवर सेगमेंट भी कहा जा सकता है।
Hyundai Bayon High Speed
मैंने आपको बताया था कि यह एक हाई पावर कार होने वाली है जिससे हुंडई कंपनी को खतरनाक पावर मिल सकती है, इसके लिए 1.0 लीटर का इंजन लगाया गया है जो पेट्रोल वर्जन के साथ आएगा, इस इंजन से मिलने वाली पावर की वजह से आपको 183 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी, जिससे आप ड्राइव करते समय कुछ सड़कों पर ज्यादा पावर पा सकते हैं, यह कार 100 hp की पावर जनरेट कर सकती है, साथ ही कई खबरों में सुनने में आया था कि हुंडई 10.70 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
Hyundai Bayon Price in india
अभी आपने हुंडई बेयोन के सभी स्पेसिफिकेशन, इंजन डिटेल्स देखे हैं। इन सभी शानदार कारों की वजह से इसकी शुरुआती कीमत 8.03 लाख रुपये से शुरू होती है और इस प्राइस रेंज में आपको पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट उपलब्ध कराए जाएंगे। आने वाले कुछ महीनों में यह इंटरनेशनल कार भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए लॉन्च हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Honda की वाट लगाने आया Yamaha Aerox 155 स्कूटर, बेहतरीन फीचर्स में सबसे खास
₹15000 से कम बजट में आया Redmi का सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, 108MP का मिलेगा कैमरा