हुंडई मोटर्स ने अपनी दमदार गाड़ी Hyundai Exter CNG वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में आज लॉन्च किया हैं। हालाकि इस वेरिएंट का नाम Exter Hy-CNG Duo रखा गया है। बताया जा रहा है की यह हुंडई की पहली कार है जिसमें CNG टैंक के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस तकनीक का उपयोग सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो और टिगोर CNG कारों में किया था। आइए जानें आज के आर्टिकल में इस न्यू गाड़ी के बारे मे विस्तार से।
Hyundai Exter CNG कीमत और वेरिएंट्स
अगर बात करें इसके वैरिएंट की तो, इसको कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉच किया है: S, SX, और SX नाइट। इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट केवल मिड-स्पेक्स में है और बताया जा रहा हैं, इसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की Punch CNG से है, जिसमें ट्विन-सिलेंडर टेक्निक का उपयोग किया गया है। वहीं Punch CNG की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Exter CNG का मॉडल
वही हम बात करें इसके सीएनजी की खासियत की तो, इसमें दो छोटे-छोटे CNG सिलिंडर दिए गए है, जिससे कार के भीतर बूट स्पेस में खूब सारी जगह मिलती है। पारंपरिक सीएनजी कारों में बड़ा सिलिंडर होता है, जिससे बूट-स्पेस कम हो जाता है। और हुंडई ने अपनी EXTER CNG में 30 लीटर के दो CNG सिलिंडर दिए हैं।
Hyundai Exter CNG की पावर और परफॉर्मेंस
हुंडई का दावा है कि EXTER CNG 27.1 किलोमीटर प्रति kg तक का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो CNG मोड में 68 बीएचपी और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 82 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉच किया है।
Hyundai Exter CNG के फीचर्स
वहीं इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं, जैसे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और 15-इंच एलॉय व्हील। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल हैं।
Hyundai Exter CNG का Exter का नाइट एडिशन
बताया जा रहा है की हुंडई ने इंडिया में हाल ही में एक्सटर का नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में घूम मचाने के साथ टाटा पंच जेसी गाडियों को टक्कर भी दे सकती हैं।
यह भी पढ़े : 200MP के कैमरे के साथ आया Motorola धाकड़ 5G स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स में One Plus का बाप