नमस्कार दोस्तों! जैसा की आपकों पता हैं की हाल ही में एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान में कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे बहुत से ग्राहक बीएसएनएल की सिम को खरीद रहे हैं। इसी बीच, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और बीएसएनएल के बीच एक बड़ी डील हुई है, जिसने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है की यह दोनों मिलकर BSNL के नेटवर्क को पूरे भारत में फेला देंगे।
TATA और BSNL के एक साथ डील
देखा जा रहा हैं कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद लोग तेजी से BSNL की ओर बढ़ रहे हैं और अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बीएसएनएल के खूब बड़ई हो रही है। इसी दौरान खबर आई है कि TCS और BSNL के बीच 15,000 करोड़ रुपये की डील हुई है। TCS और BSNL मिलकर भारत के 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को भेजेंगे, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी।
देखा जाए तो, टीसीएस और बीएसएनएल मिलकर भारत के 1000 गांवों तक 4जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस डील का उद्देश्य देशभर में फास्ट स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना है, जिससे लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी।
Jio-Airtel की बढ़ेगी टेंशन
वर्तमान में 4जी इंटरनेट सेवा में जियो और एयरटेल का दबदबा है, लेकिन बीएसएनएल की यह डील उनके लिए चुनौती बन सकती है। क्योंकि बीएसएनल के पास अभी सिर्फ 9000 टावर 4G के है लेकिन टाटा और बीएसएनएल मिलकर इनकी संख्या 1 लाख तक करने का लक्ष्य बना रहे हैं जल्दी हमें पूरे देश में बीएसएनल 4GB देखने को मिल जाएगा।
Jio-Airtel ने रिचार्ज बढ़ोतरी का किया ऐलान
जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। इसके तुरंत बाद एयरटेल और वीआई (VI) ने भी अपने प्लान में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो गए हैं, जबकि वीआई (VI) के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू हुए हैं।
वैसे देखा जाए तो 3 जुलाई के बाद जियो ने अपने न्यू प्लान में 12 से 25% तक बढ़ोतरी की है तथा वही एयरटेल ने अपने प्लान में 11 से 21% की बढ़ोतरी की और इसी के चलते VI ने भी अपने नए प्लान में 10 से 21% की बढ़ोतरी की है हालांकि यह सभी वृद्धि पुराने प्लान की तुलना में काफी ज्यादा है खेर लोग तो जिओ के प्लान से नाराज है क्योंकि सबसे पहले शुरुआत उन्होंने की थी। जिसके कारण लोग अब बीएसएनएल की ओर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 80Km माइलेज के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 100T बाइक, धांसू फीचर्स में सबसे खास