नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं। बाइक बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक अपनी बेहतरीन गाडियां लांच कर रही है इसी के चलते होंडा ने अपनी नई गाड़ी New Honda Shine 125 को लॉन्च किया है, या अपने जाकर चेक डिजाइन के चलते लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है आइए जानें , आज के आर्टिकल में इस बाइक के बारे में विस्तार से।
New Honda Shine 125 डिज़ाइन
इस गाड़ी के डिजाइन की बात कर ली जाए तो, इसका डिजाइन काफी आकर्षक और आधुनिक है, इसमें हैलोजन हेडलैंप के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैलोजन टेल लाइट्स मिलती हैं। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
New Honda Shine 125 इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन के नजरिए से देखे तो इसमें, इस बाइक में 125cc का इंजन लगा है, जिसे नए Real Driving Emissions (RDE) नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है। यह इंजन 10.3hp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
New Honda Shine 125 माइलेज
कंपनी होंडा का दावा है कि नई शाइन 125, 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज एआरएआई (Automotive Research Association of India) द्वारा ज़ारी किया गया है।
New Honda Shine 125 फीचर्स
अब अगर इस बाइक के फीचर्स की बात कर ली जाए तो, इसमें ACG Silent Start मोटर दी गई है, जो बिना तेज आवाज किए इंजन को स्टार्ट करती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 125 में बीएस6 ओबीडी2 कम्प्लायंट 125cc पीजीएम-एफआई इंजन लगाया गया है, जिसमें Enhanced Smart Power (ESP) का सपोर्ट भी है। यह इंजन 10.59 bhp की शक्ति और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
New Honda Shine 125 लॉन्च और कीमत
होंडा शाइन 125, Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) और बांग्लादेश होंडा प्राइवेट लिमिटेड (BHL) द्वारा विकसित की गई है। इसे पहली बार भारत में 2006 में लॉन्च किया गया था। यह 125cc की मोटरसाइकिल भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है। इस बाइक में दो वेरिएंट्स में है – डिस्क वेरिएंट और ड्रम वेरिएंट। वहीं अगर हम इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो, डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,800 रुपये है, जबकि ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये है।
New Honda Shine 125 अपने आकर्षक डिजाइन , दमदार इंजन , शानदार माइलेज के चलते यह गाड़ी आपको किफायती कीमत में देखने को मिल जाएगी । यदि आप होंडा की बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो यह बाइक खरीदना आपकी पहली पसंद होना चाहिए।
Also Read : 24kmpl माइलेज में 7 सीटर वेरिएंट के साथ लांच हुई Maruti Suzuki की नई कार, जानिए कीमत