Acer Chromebook 2024 : अगर आप भी वर्ष 2024 में अपने लिए कोई नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट आपको रोक रहा है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप वर्ष 2024 के सबसे बेहतरीन और शानदार फीचर के साथ में आने वाले Acer Chromebook 2024 Celeron Dual Core की तरफ अपना रुख कर सकते हैं जो की अन्य लैपटॉप के मुकाबले में काफी बेहतर है। यह लैपटॉप कीमत के मामले में भी सबसे खास है। चलिए जानते हैं इस नए लैपटॉप के बारे में जानकारी।
Acer Chromebook 2024 EMI Plan
अगर इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 44000 रूपए की कीमत के साथ में लिस्ट किया था। लेकिन अभी 47% का डिस्काउंट के साथ में यह लैपटॉप मात्र 18000 रुपए की कीमत के साथ मिल रहा है। वही आप इस लैपटॉप को नो कॉस्ट एमी के तहत फ्लिपकार्ट से ₹879 के ईएमआई प्लान के साथ में खरीद सकते हैं।
Acer Chromebook 2024 Features
इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी प्लस LED Backlit एलसीडी डिस्प्ले के साथ में पेश किया है। यह लैपटॉप विदाउट डिस्क ड्राइव के साथ में काफी हल्का भी है। कंपनी का यह लैपटॉप क्रोमबुक 2024 के साथ में आता है। प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो इस नए लैपटॉप में Celeron Dual core प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
Acer Chromebook 2024 Ram & Storage
यह नया लैपटॉप intel ब्रांड प्रोसेसर के साथ में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ में आता है। यह नया लैपटॉप क्रोम के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में काम करता है। इस नए लैपटॉप में ब्लूटूथ कनेक्ट सिस्टम के साथ में वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसी स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। यह नया लैपटॉप 1.45Kg वजन के साथ में आता है।
Also Read: मात्र ₹13490 की कीमत में लॉन्च हुआ Samsung का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी मिलेगी