Bajaj Avenge Street 220 Bike: हेलो दोस्तों क्या आप लोग भी इस समय एक नई और शानदार बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन आपके पास बाइक खरीदने के लिए इतने सारे पैसे नहीं है। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आप लोगों को एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जिसको आप लोग सिर्फ 80,573 रुपए में घर ले जा सकते हैं। बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 में आपको बहुत सारे अच्छे और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आए जानते हैं बजाज के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Bajaj Avenge Street 220 Bike Features
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको बहुत ज्यादा अच्छे और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे के ABS,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ट्रिप मीटर ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल क्लॉक ,डिजिटल फ्यूल गेज ,एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन ,पैसेंजर फुट्रेस्ट ,हलोजन हेडलाइट , LED टेल लाइट , LED टर्न सिग्नल लैंप ,DRLs और LED तैल लाइट्स जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Bajaj Avenge Street 220 Bike Engine
दोस्तों अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 220 cc का सिंगल सिलेंडर ,ऑयल कूल्ड ,ट्विन स्पार्क DTS-i , फ्यूल इंजेक्टेड ,फॉर स्ट्रोक SOHC, 2 वाल्व वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। और आपको बताते चलें कि यह इंजन 8500 rpm per 19.03 PS की मैक्स पावर और 7000 rpm per 17.55 Nm का मैक्स टॉर्क भी जनरेट करता है। और अगर हम इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो इस बाइक में आप लोगों को 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है।
Bajaj Avenge Street 220 Bike Price
दोस्तों अगर आप लोग भी बजाज अवेंजर स्टेट 220 को खरीदना चाहते हैं। तो आपको बताते चले के भारतीय बाजार में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,77,177 लख रुपए है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप लोग इस बाइक को 80,573 रुपए में घर ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 96,604 रुपए का लोन लेना होगा। और फिर 36 महीने तक 10% ब्याज दर के हिसाब से 3,488 रुपए की EMI भरनी होगी।
Also Read: 70km माइलेज के साथ आती है TVS की धाकड़ बाइक, चार्मिंग लुक में Honda की बाप