Bajaj Qute RE60 Car: हेलो दोस्तों अज्ज कल हर किसी का सपना है उसके पास अपने और अपनी फैमिली के लिए एक छोटी सी गाड़ी हो। जिसमें वह बैठकर आसानी के साथ कहीं भी जा सके। तो आज हम आपको एक ऐसे ही गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जो आप अपने बजट में रहकर खरीद सकते हैं। और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इस गाड़ी में आपको कम कीमत में बहुत शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अभी हम नीचे आपको बजाज RE60 के फीचर्स ,स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। तो आप लोग आर्टिकल को ध्यान से पूरा जरूर पढ़ना। ताकि सारी जानकारी हासिल कर सकूं।
Bajaj Qute RE60 Car Features
दोस्तों अगर आप भी भारत में एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। तो यह गाड़ी आपके लिए बहुत ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है। वह भी बहुत कम कीमत में। आपको बताते चले के इस साल में 4 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। दोस्तों यह गाड़ी देखने में आपको फोर व्हीलर जैसी लगती होगी। लेकिन यह फोर व्हीलर नहीं है। यह गाड़ी फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर की कैटेगरी में शामिल होती है। इस गाड़ी को भारत में पहले ऑटो टैक्सी के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Bajaj Qute RE60 Car Engine
आपको बता चलें कि इस गाड़ी में आपको बहुत ज्यादा अच्छी स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। इस गाड़ी में आपको 216.6cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। और यह पावरफुल इंजन 13.1 PS की मैक्स पावर और 18.9 Nm की मैक्स टार्क भी जनरेट करने की ताकत रखता है।
Bajaj Qute RE60 Car Price
दोस्तों आपको बताते चलें कि यह भारत की सबसे सस्ती गाड़ियों में आती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 2.63 लख रुपए तक हो सकती है। और इस गाड़ी में आपको आल वेअथेर प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है। जिसकी वजह से यह गाड़ी आपका हर मौसम में साथ देगी। कभी भी साथ नहीं छोड़ेगी।
Also Read: 70km माइलेज के साथ आती है Hero की धांसू लुक वाली बाइक, बेस्ट फीचर्स में Honda की बाप