TVS Apache को टक्कर देगी Honda की सबसे बेहतरीन बाइक, 65kmpl माइलेज और कीमत इतनी

Honda SP 160 हेलो दोस्तों देश में मोटर बाइक कंपनियां अपनी नई नई बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक वाली बाइक लॉन्च करती जा रही है। इसी प्रकार हम बात करते हैं होंडा मोटर्स कि जो भारतीय मार्केट में लगातार नई-नई बाइक्स लॉन्च करती रहती जा रही है। इस बार होंडा ने अपनी शानदार लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ Honda SP 160 बाइक को बाजार में उतारा है। इस बाइक का लुक देखने में इतना जबरदस्त लगता है कि या TVS APACHE और PULSAR को भी पीछे छोड़ रही है। तो चलिए लिए जानते हैं ऐसी जबरदस्त लुक वाली बाइक के बारे में जो एक जबरदस्त माइलेज भी देती है।

Honda SP 160 के फीचर्स

अगर हम Honda SP 160 के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो Honda SP 160 में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। आधुनिक फीचर के साथ आपकी सुविधा के लिए इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेल्फ स्टार्ट एलइडी हेडलैंप एलईडी टेल लैंप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साइड स्टैंड इंजन जैसे फीचर्स सही एडवांस फीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें एलईडी कट ऑफ है लेफ्ट एलईडी टेल लैंप तेल विल ट्यूबलेस टायर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं |

Honda SP 160 का पावरफुल इंजन

हम बात करते Honda SP 160 बाइक के पावरफुल इंजन के बारे में जिसमें आपको 162 पॉइंट 71cc का दमदार bs6 फेज इंजन देखने को मिल जाता है जो 13.27 bhp की पावर और 14.58 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम पिक टार्क जनरेट करने में सहायता करता है। वही Honda SP 160 में आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का भी सपोर्ट मिलता है। जबरदस्त बात यह है कि Honda SP 160 मैं आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है।

Honda SP 160 किफायती कीमत

वहीं अगर हम देखते हैं बेहतरीन लुक वाली Honda SP 160 बाइक के कीमत के बारे में तो आपको बता दे कि Honda SP 160 बाइक की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रूपए से शुरू होती है। वहीं अगर हम इसके टॉप वैरियंट के कीमत की बात करें तो होंडा एसपी 160 टॉप वैरियंट लगभग 1.50 लाख़ रुपए की कीमत देखने को मिलती है‌।

यह भी पढ़े: Creta को फेल करने सस्ते में आई Mahindra XUV200, माइलेज भी होगा 28kmpl

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment