नमस्कार दोस्तों! जैसा की आप सभी जानते हैं , जिओ ने 3 जुलाई से अपने नए प्लान को लागू किए हैं। साथ ही Reliance Jio ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों 25% की बड़ोतरी भी की है। इसके चलते ग्राहकों की नाराजगी को कम करने के लिए कंपनी ने तीन नए सस्ते प्लान पेश किए हैं, जो Unlimited 5G डेटा के साथ आते हैं। आइए इन सस्ते प्लान्स की कीमतों और फायदों के बारे में जानें।
Jio Cheapest Recharge plan 2024
बताया जा रहा हैं, रिलायंस जियो ने तीन नए सस्ते ट्रूली अनलिमिटेड अपग्रेड प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें 51 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। ये सभी प्लान ऐड-ऑन पैक हैं, यानी इनका लाभ उठाने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव रिचार्ज होना जरूरी है। आइए इन प्लान्स के विवरण को जानें।
लेकिन इन प्लांस की ख़ास बात हैं की इन नए प्लान्स के तहत केवल उन्हीं ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा, जिनके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है। जियो ट्रू 5G नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही इन अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ लिया जा सकेगा।
- 51 रुपये वाले प्लान में 4G डेटा: 3GB हाई स्पीड डेटा और 5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (केवल Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए) शामिल है।
- 101 रुपये वाले प्लान में 4G डेटा: 6GB हाई स्पीड डेटा और 5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (केवल Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए) शामिल है।
- 151 रुपये वाले प्लान में 4G डेटा: 9GB हाई स्पीड डेटा और 5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (केवल Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए) शामिल है।
Jio Cheapest Recharge plan का लाभ शर्ते
ध्यान रहे, इन तीनों रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ ही चलेगी। 51 रुपये का रिचार्ज प्लान केवल उन एक्टिव प्लान्स के लिए मान्य है, जो 2GB या उससे अधिक का रोजाना डेटा प्रदान करते हैं। जबकि, 101 रुपये और 151 रुपये के रिचार्ज प्लान्स के लिए रोजाना 1.5GB या उससे ज्यादा डेटा वाले के अलग प्लांस दिए गए हैं।
अगर आप जियो के उपभोक्ता है, तो हमारे द्वारा बताए गए यह तीन प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आप इन प्लान का लाभ केवल एक्टिव रिचार्ज के तहत ही ले सकते हैं और अगर यदि आप इन प्लान को लागू करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन में MY जिओ एप की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : सिर्फ ₹8000 की कीमत में लॉन्च हुआ Redmi का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में बेस्ट