जैसा कि आपको विधित हैं कि Reliance jio ने 1 जुलाई से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें 11 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, इस बढते कीमतों के बावजूद कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए और लाभकारी प्लान भी लॉच किए हैं। जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ‘सच्ची अनलिमिटेड अपग्रेड’ कैटेगरी के अंतर्गत कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र 51 रुपये से शुरू होती है। आइए आज के आर्टिकल में इनके बारे में विस्तार से जानें।
Jio ने लॉन्च किए recharge Plan
जियो ने अपने नए सस्ते रिचार्ज प्लान के तहत तीन Main प्लान लॉन्च किए हैं। ये तीन पैक 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के हैं। ये सभी प्लान ‘सच्ची अनलिमिटेड अपग्रेड’ कैटेगरी में आते हैं और इनमें अनलिमिटेड 5जी डेटा की फीचर्स प्रदान की जा रही है।
Jio का 51 रूपये वाला प्लान
देखा जा रहा हैं की जिओ के 51 रुपये वाले प्लान में कंपनी 3जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा दे रही है। यह प्लान एक एडऑन प्लान है, जिसका मतलब है कि इसकी वैलिडिटी मौजूदा एक्टिव प्लान के साथ समाप्त होगी। यदि आपके पास 5G स्मार्टफोन हैं, तो आप इस प्लान का भरपूर उपयोग कर सकते है।
Jio का 101 रूपये वाला प्लान
वही अगर हम इसके दूसरे प्लान की बात करें तो, 101 रुपये वाले प्लान 6जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा मिलेगी। यह प्लान भी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी के साथ समाप्त होगा।
151 रूपये वाले प्लान के फायदे
अंतिम सस्ते प्लान की बात की जाए तो यह आपकों 151 रुपये में देखने को मिल जाएगा। इस प्लान में 9जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इसे भी आप वैलिडिटी के साथ यूज कर सकते है।
इन नए प्लानों को जियो के उपयोगकर्ताओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि ये कम कीमत में ज्यादा लाभ प्रदान करते हैं। इन नए डेटा ऐड-ऑन पैक के जरिए लोग अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद उठा सकते हैं। हालाकी जिओ ने कुछ समय पहले, जियो ने अपने 25 और 45 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया था, जिसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा थी।
अब उपयोगकर्ताओं को 5जी डेटा सुविधा का लाभ उठाने के लिए 2जीबी से अधिक के रिचार्ज प्लान का चयन करना होगा। अगर आप भी इन प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो आज ही my jio App से रीचार्ज कर सकते है।
यह भी पढ़े: Smartphone की डिस्प्ले से लोगो को हो रही तकलीफ, इन टिप्स से स्मार्टफोन की हार्मफुल लाइट से बचे