Jio ने इन 8 रिचार्ज प्लान पर नहीं बढ़ाई कीमत, ₹149 वाला रिचार्ज प्लान भी शामिल

Jio Not Increased Price of These 8 Recharge Plan: हाल ही में देश के सभी बड़ी तीन टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगी कर दिए हैं। जिओ समेत एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने सभी रिचार्ज प्लान मांगे किए हैं। इसमें पोस्टपेड के साथ में प्रीपेड प्लान भी शामिल है। लेकिन जिओ के यह 8 प्लान आज भी ऐसे हैं, जिनकी कीमत में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जियो के इन्हीं जो प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। Jio कंपनी द्वारा भले ही अपने प्लान की कीमत बढ़ाई हो लेकिन इसके कुछ ऐसे भी प्लान है जिनकी कीमत ने हाल फिलहाल में इजाफा नहीं हुआ है।

1. 149Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ कंपनी ने 149 रुपए वाले प्लान में कीमत मे किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया है। जिओ ने केवल इस प्लान के अंदर वैलिडिटी को 20 दिन से घटाकर 14 दिन कर दिया है। इस प्लांट के अंतर्गत ग्राहकों को 1GB डाटा पर डे के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पड़े की सुविधा मिलती है।

2. 179Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ कंपनी ने अपने 179 रुपए वाले प्लेन को महंगा नहीं किया है। हालांकि इस प्लान को 24 दिन वैलिडिटी से घटाकर 18 दिन कर दिया गया है। इस प्लांट के अंतर्गत 1GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पर डे की सुविधा मिलती है।

3. 199Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ ने अपने 199 वाले प्लान में भी बदलाव नहीं किया है। इस प्लान की वैधता आप केवल 18 दिन की रह गई है। इस प्लान के में ग्राहकों को जिओ की तरफ से 1.5 जीबी डाटा पर डे के साथ में 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

4. 209Rs वाला प्रीपेड कार्ड

जिओ ने अपने 209 रुपए वाले प्लान में भी बदलाव नहीं किया है हालांकि इसकी वैलिडिटी 28 दिन से कम करके 22 दिन कर दी गई है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 1 जीबी डाटा की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 100 एसएमएस पर डे की सुविधा मिलती है।

5. 249Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ ने अपने 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के अंदर कीमत को ना बदलकर इसकी वैलिडिटी 28 दिन से कम कर मात्र 22 दिन कर दिए हैं। इस प्लांट के अंतर्गत जिओ यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा पर डे के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पड़े की सुविधा मिलती है।

6. 666Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ ने अपने 666 वाले प्रीपेड प्लान की वैधता अब 84 दिन से काम करके मात्र 70 दिन कर दी है। इस प्लान के अंतर्गत जिओ यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा पर डे की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 100 एसएमएस पर डे की सुविधा है।

7. 49Rs वाला डेटा प्लान

जिओ ने अभी तक अपने 49 रुपए वाले प्लान के अंतर्गत किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। इस प्लान के अंतर्गत आज भी जिओ यूजर्स को वही सुविधा मिलती है। ₹49 वाला डाटा एड ऑन पैक 2GB डाटा से ऊपर का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए है।

8. 749Rs वाला प्रीपेड प्लान

जिओ यूजर्स के लिए यह प्लान सबसे बेहतरीन है क्योंकि जियो ने अभी इस प्लान में कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है। जिओ यूजर्स को 749 वाले प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा पर डे की सुविधा के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

Also Read: कीमत बढ़ने के बाद Jio के नए रिचार्ज प्लान की कीमत देखे, ₹189 से रिचार्ज शुरू

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 4+ year experience in online media fields specially in Tech and Auto Field. Feel free to contact TechDesk: [email protected]

9 thoughts on “Jio ने इन 8 रिचार्ज प्लान पर नहीं बढ़ाई कीमत, ₹149 वाला रिचार्ज प्लान भी शामिल”

  1. Apne bete ki shadi ka kharcha gareeb janta ka khoon choos kr poora kroge aapki vajah se hi life time incoming band hui

    Reply
  2. जिस देश का मुखिया ही 10 सालों से जनता को महंगाई का बोझ लादकर ठगने का भरपूर काम कर रहा हो तो बाकी इनसे जुड़े लोग बहती गंगा में हाथ धोने में पीछे क्यूँ रहेंगे।

    Reply
  3. इन अमीरी को नये नये तरीको सेआम जनता का खून चूसने की आदत है..!
    इसी कङी में रिचार्ज प्लइन मंहगे करके डमरू की शादी का सारा खर्चा निकाल लिया.।

    Reply
  4. Mante hai ki keemat nahi badhai, lekin days Kam kar diye. Kul milakar agar ye recharge karwate bhi h to monthly calculation or per day cost ke hisab naye plan ke rate se hi padenge. Isliye koi fayde wali baat nhi hai.

    Reply
  5. Mukesh अम्बानी ने पहले इन्टरनेट की आदत लगवाया और 2016 me फ्री इन्टरनेट और कॉल दिया और अब ये जेब खाली करवा रहे है अब landline का ज़माना a जाएगा

    Reply
  6. जियो मोबाइल रिचार्ज इतना महंगा नहीं करना चाहिए था जो लोग मोबाइल ले लिए हैं उन्हें अपने मोबाइल चलाने रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी ऐसे में किसी भी स्वरूप में रीचार्ज करवाएं यां फिर मोबाइल घर में रख दो,, मतलब सीधा है तुम जानो,, हमारा क्या,,

    Reply
  7. जियो मोबाइल रिचार्ज इतना महंगा नहीं करना चाहिए था जो लोग मोबाइल ले लिए हैं उन्हें अपने मोबाइल चलाने रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी ऐसे में किसी भी स्वरूप में रीचार्ज करवाएं यां फिर मोबाइल घर में रख दो,, मतलब सीधा है तुम जानो,, हमारा क्या,,

    Reply

Leave a Comment