22 किलोमीटर माइलेज के साथ धूम मचाने आई New Maruti XL7, लुक और पावर में बेस्ट

हाल ही में Maruti XL7 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। Maruti की यह 7-सीटर गाड़ी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी इसका एक नया Facelift वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसका डिजाइन भी मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों के मुकाबले बेहतर बताया जा रहा है जिसमे नए और प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध मिल जाते है।

यह कार इंटरनेशनल मार्केट पर पहले ही आ चुकी है और लॉन्च होते ही सीधे अब भारतीय बाजार में Toyota को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए आज के आर्टिकल में जाने मारुति की गाड़ी के जबरदस्त फीचर्स , और कीमत के बारे में विस्तार से।

New Maruti XL7 की डिजाइन

वही मारुति की इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी आकर्षित है , डिजाइन के चलते लोगों को काफी पसंद आ रही है और मारुति की गाड़ी की लंबाई 4450 mm, चौड़ाई 1775 mm और ऊंचाई 1710 mm है। इसका व्हीलबेस 2470 mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 195 से 200 mm के बीच है।

New Maruti XL7 का इंजन

मारुति के धांसू इंजन की ओर नजर डाले तो, इस गाड़ी में XL7 में 1.5 लीटर का 15b पेट्रोल इंजन है, जो लगभग 105 Bhp और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी। यह इस पावर इंजन के साथ 22 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है जो इसे सबसे बेहतर बनाता है।

New Maruti XL7 के फीचर्स

वहीं मारूति की इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, सामने हवादार सीटें, IRVM के साथ पीछे कैमरा, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ABS के साथ EBD, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतरीन लेदर सीट और म्यूजिक सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Scorpio से बेहतर लुक में आई नई Kia Carens, ब्लैक लुक में बनेगी काला घोड़ा

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment