New Sim Card Rules: यूजर्स को लगा बड़ा झटका, आज से बदल गया सिम पोर्ट कराने का नियम

पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामले भारत में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिसमें बहुत सारे यूजर्स अलग-अलग सिम का उपयोग करते हुए लोगों के साथ साइबर के मामलों में पकड़े गए थे जिसके बाद अब TRAI ने हाल फिलहाल में नई घोषणा की है जिसके तहत अब आप सिम पोर्ट करवाने जैसी सुविधाओं का लाभ आप उठा तो सकते हैं लेकिन इसमें अब आपको अतिरिक्त बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ ही लंबी प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपका सिम नेटवर्क पोर्ट होकर दूसरे नेटवर्क में चेंज हो पाएगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है जिसमें आप एक सिम से दूसरे सिम के नेटवर्क में शिफ्ट कर सकते हैं जिसे पोर्ट फैसिलिटी कहा जाता है लेकिन अब साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिम पोर्ट जैसी सुविधाओं को अब TRAI ने बड़े निर्देश जारी करते हुए सिम पोर्ट की प्रक्रिया को काफी कठिन किया है। 

1 जुलाई से सिम पोर्ट की के नियम चेंज

TRAI ने अपने लेटेस्ट अपडेट में जारी की गई जानकारी के मुताबिक New Sim Card Rules को अब बदल दिया जा चुका है जिसमें अब 1 जुलाई से सिम पोर्ट की सुविधा का लाभ कोई यूजर यदि उठना है तो उसे अतिरिक्त वेरिफिकेशन भी करवाना होगा जहां पहले केवल आप आधार कार्ड के जरिए अपने सिम पोर्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते थे लेकिन अब आपको अतिरिक्त वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही लगभग 10 दिन के अंदर सिम पोर्ट का लाभ मिल पाएगा। पहले यह सिम पोर्ट 3 दिन के कार्य दिवस में हो जाता था।

सिम पोर्ट करवाने की नई प्रक्रिया

सिम पोर्ट करने की नई प्रक्रिया के बारे में बताएं तो 1 जुलाई से यह नियम लागू होने के बाद आपको अपने आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ के साथ ही अन्य पहचान पत्र के द्वारा सिम पोर्ट की सुविधा का लाभ मिल पाएगा। इसके यूजर्स को एक OTP मिलेगा, जिसका उपयोग पोर्टेबिलिटी के दौरान किया जाएगा। इसके बाद नंबर पोर्ट हो जाएगा। आपको बता दे कि अब सिम पोर्ट करवाने के लिए यूजर को आवेदन करने के बाद से लगभग 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा इसके बाद ही आपकी सिम पोर्ट करने की रिक्वेस्ट ली जाएगी।

TRAI के नए निर्देश

TRAI ने यह बदलाव देशभर में बढ़ रही साइबर ठगी को देखते हुए किया है जहां पहले आप सिम पोर्ट की सुविधा का लाभ केवल आधार कार्ड जैसे दस्तावेज से महत्व 48 घंटे के अंदर उठा सकते थे लेकिन अब आपको लगभग 7 दिन का इंतजार करने के साथ ही अतिरिक्त वेरिफिकेशन करवाना होगा जिसके बाद से अब साइबर ठगी लगभग बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़े: सिर्फ 39 रुपए में Airtel ने लांच किया नया रिचार्ज प्लान, देखे बेनिफिट्स

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

2 thoughts on “New Sim Card Rules: यूजर्स को लगा बड़ा झटका, आज से बदल गया सिम पोर्ट कराने का नियम”

  1. इतना ज्यादा रिचार्ज का दाम जिओ वाले बढ़ा दिया 90 रूपए ज्यादा बढ़ा दिया सरकार कुछ नहीं कर रही,, सरकार जनता के वोट से बनता है और जनता के लिए कुछ नहीं कर रही

    Reply

Leave a Comment