आपणे ट्रको के और बडे लॉरिया के पिचे कही तराह के शेरो शायरी और स्लोगन लिखे होते हुये आपको दिखेंगे यह पिचले कई सालो से चलता आ रहा है। और इनमे एक स्लोगन बोहोत लोकप्रिय है। “Horn Ok Please” छोटे ट्रक से लेकर बडे से बडे लॉरिया के पीछे यह आपको दिख जायेगा। इस “हॉर्न ओके प्लीज” की लाईन पर बॉलीवूड मे एक फिल्म भी बन चुकी है।
यह लिखणा अनिवार्य नही है क्यूकी यह नियमो मे बेठता नही है। आप फिर सोच रहे होगे की यह लाईन लिखणे का ट्रेंड क्यू अभि तका चल रहा है। कही लोग और आप इसका मुख्य कारण नही जाणते होंगे। हम यहा आपको इसका मुख्य कारण बतायेंगे की ट्रक के पीछे यह “Horn Ok Please” क्यू लिखा होता हैं।
जानीये इसका असली मतलब?
लोगो मे इस horn ok please के कही मतलभ पेहले हुए हैं। लेकिन इसमेसे एक फेमस मतलभ की आपको ओवरटेक करणे से पेहले हॉर्न लगाये और फिर ओव्हरटेक करे। ट्रक भारी होते है इसलिये उनको मोडणे मे वक्त लगता है। इसलिये पीछे से आणे वाली गाडी को ट्रक के आगे का नही दिखता इसलिये हॉर्न देखे ओव्हरटेक करे ऐसा कहा जाता है। इस हॉर्न की वजह से ट्रक चलाणे वाले ड्रायवर को तुरंत पता चलता है की पिचे से गाडी आ रही है, और वह गाडी आगे जाणे केलीये सावधान हो जाईये ऐसा मतलभ भी कहा ज्यात है।
लेकिन OK क्यों लिखा जाता है?
गाडी के पीछे “हॉर्न ओके प्लीज” मे OK लिखणे के बोहोत कारण बतायें गये है। जिनमेसे एक कारण है की दुसरे विस्व युद्ध मे डिजलं की बोहोत कमी हो गयि थी और डिजलं से चलणे वाले ट्रक के पीछे टॅंक मे भी केरोसीन रखा होता था जो बोहोत हानिकारक होता हैं। जो तुरंत ही आग पकडता है। इस लिये पीछे OK लिखा होता है जिसका मतलभ Ok Kerosine लिखवा दिया ज्याता था.
ये है एक और वजह (Horn Ok Please)
Horn Ok Please लिखणे के कही कारण बतायें गये है। इनमेसे एक वजह ऐसी है की ओ पेहले के पुराणे जमानेमे ज्यादातर सडके छोटी होती थी इसलिये ओव्हरटेक करणे केलीये गाडियो को कम जगह मिलती थी और यही वजह से ॲक्सीडेन्ट होने का खत्रा भी कम होता था.
यह भी पढ़ें: मात्र ₹18,000 में घर ले जाए Bajaj Pulsar N250 बाइक, धांसू माइलेज में सबसे खास