Sim Card New Rule: 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर लगेगा 2 लाख का जुर्माना, ऐसे चेक करें अपने सिम कार्ड

Sim Card New Rule: आज के समय में हर एक स्मार्टफोन और मोबाइल के अंदर सिम कार्ड की जरूरत रहती है। लोक अक्सर नई-नई सिम कार्ड खरीदने रहते हैं। लेकिन अब ऐसा करने पर ₹20,0000 तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है, या फिर आपको इसके चक्कर में जेल भी जाना पड़ सकता है। हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) हाल ही में ट्राई ने सिम कार्ड से जुड़े हुए नियम में बदलाव किया हैं। इस बदलाव के अंतर्गत 9 से अधिक सिम कार्ड रखने पर जुर्माना देना होगा।

Trai के Sim Card से जुड़े नए नियम

ट्राई ने हाल ही में अपने टेलीकॉम से जुड़े हुए नियम में बदलाव किया है यह नियम 26 जून 2024 से पूरे भारतवर्ष में लागू हो गया है। इस नियम के अंदर अगर कोई भी व्यक्ति 9 से अधिक सीन या फिर जम्मू कश्मीर निवासी व्यक्ति 6 से अधिक से खरीदना है तो उसे ₹50000 तक का दंड जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर वही वह दोबारा उल्लंघन करता है तो उसे ₹200000 तक का जुर्माना भी हो सकती है।

9 या 6 से अधिक सिम कार्ड खरीदने पर होगी जेल

अगर आप बार-बार इस नियम का उल्लंघन करते हैं या फिर आपकी सिम कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार का अपराध या फिर फ्रॉड होता है तो उसमें आप 3 साल तक की सजा हो सकती है और 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। यह नियम पूरे भारतवर्ष में 26 जून 2024 से लागू किया गया है इसमें अन्य राज्यों में निवासी व्यक्ति जो सिम और जम्मू कश्मीर में निर्वासित व्यक्ति 6 सिम कार्ड का उसे कर सकते हैं।

अपने नाम पर कितनी Sim Card है, ऐसे करे चैक

अगर आपको भी यह नहीं पता है, कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं, तो इसका आप आसानी के साथ में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाने के बाद में आपको TAFCOP का ऑप्शन मिलता है यहां पर जाकर आप अपने नाम पर सिम कार्ड चेक कर सकते हैं और यहीं से अपने सिम को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

Read More: BSNL ने Jio और Airtel को दी टक्कर, 139 रूपये में लाया 28 दिन वाला नया रिचार्ज

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 4+ year experience in online media fields specially in Tech and Auto Field. Feel free to contact TechDesk: [email protected]

Leave a Comment