New Rajdoot Bike: भारतीय बाईक प्रेमी के लीये एक अच्छी रोमांचक खबर सामने आयी है। 90 के दशक की फेमस और तेहलका मचाने वाली बाईक राजदूत एक बार फिर से अपने नये अंदाज से बाझार मे एन्ट्री लेने वाली है। यह ओल्ड मोडलं का नया वर्षण शानदार होने वाला है। इसके बारे सविस्तर जाणते हैं।
Rajdoot Bike History
आप 90 के जमाने मे देखोगे तो राजदूत भारत की एक सबसे लोकप्रिय और रॉयल बाईक थी। यह दमदार अपने ताकत के मजबूती के साथ इसे पेहचाना जाता था। इसका इतिहास बारकरार रखने के लिये और और लोगो के लिये इसका 2024 मे एक नया मोडलं लाँच करनेकी सोच रही है। जिससे यह अच्छे पेहले जैसे मायलेज के साथ पुराणे जमाने की याद दिलाये और अपने नये वर्षण के साथ यह तेहलका मचाये।
दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज
कहा जा रहा है की नयी राजदूत बाईक तीन अलग-अलग वेरियंट मे उपलब्ध हो सकती है। इसमे 175 CC का लीक्विड कुल्ड ऑइल इंजन लगाया जायेगा, जो अपनी 18 हॉर्सपावर की ताकत के साथ अच्छी ताकत पैदा करेगा। आप सोच रहे होंगे इंजन के साथ यह बढे किंमत मे आयेगा परंतु ऐसा नहि है। यह आपको शक्तिशाली इंजन और पावर के साथ आपको किफायती दाम मे ही मिलेगा। इसका मायलेज 80 किलोमीटर प्रती लिटर के आस पास होगा, जो देखा जाये तो एक बुलेट के कंप्यारिसन मे एक शानदार मायलेज है. इसमे आपको बडी 13 लिटर की टंकी मिलेगी जो लंबी यात्रा का सेर करणे के लिये अच्छी है।
नयी सुविधा और स्टायलिश डिझाईन
नयी राजदूत पुराणे बाईक से जरा हटके रहेंगी। क्यूकी इसमे नये फिचर्स और डिझाईन आपको देखणे को मिलेंगे जो लोगो को आकर्षित करेंगे। जिसमे आपको चार्जिंग के लिये पोर्ट भी मिलेगा। एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और टैकोमीटर जैसी पारंपरिक सुविधा आपको देखणे को मिलेंगी।
किफायती कीमत
अगर बात की जाये इस बाईक की तो यह 1.40 लाख रुपये की सुरुवाती किमत पर बेचने की सोच रहि हे कंपनी। यह इस दाम मे अपने विरोधी बाईक के तुलना मे शाईन के साथ एक अच्छी किफायती दाम मे आपको देखणे को मिलेगी। यह पुराणे फिचर्स के साथ ही अपने नये अंदाज मे सभा लोगो का ध्यान खिचके यह एक अलग पहचान बनानेकी कोशिष करेंगी।
लॉन्च की संभावना
यह ध्यान रखे की कंपनी ने अभि तक कोई ऑफिशिअल लाँच न्युस नहि बतायी है। और कोई तारीख की घोषणा भी नही कियी है। कुछ मध्य तदनो से पता चला है की यह 2025 तका बाझार मे देखणे को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली के लिए 6.26 लाख में आई नई Nissan Magnite Suv, माइलेज होगा 25kmpl