बजट की टेंशन खत्म करने लॉन्च हुआ नया Samsung Galaxy M35 5G, कैमरा क्वालिटी के Vivo से बेहतर

Samsung Galaxy ने M सीरीज का नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे लॉन्च करने के पीछे खास मकसद मार्केट में मौजूद Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड्स के मार्केट को कैप्चर करना है और Samsung Galaxy M35 5G, यह स्मार्टफोन इतना काबिल है कि यह मार्केट में चल रहे सभी ब्रांड्स से ज्यादा बिक सकता है क्योंकि यह 5G जनरेशन पर बना है, 50 मेगापिक्सल कैमरा पावर के साथ यह आपको किफायती कीमत में फास्ट चार्जिंग के लिए जंबो बैटरी जैसे कई फीचर्स मुहैया कराता है। आइए इस कमाल के फोन की सभी बारीक डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G Specifications

Samsung Galaxy M35 5G को फिलहाल Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको एक अच्छी प्ले क्वालिटी वाली सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जो 120Hz की रिफ्रेशिंग रेट, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स के साथ दी गई है।

इस फोन को तेजी से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, उसी के मुताबिक इसमें Exynos 1380 SoC और Mali G68 MP5 GPU दिया गया है। जो आपको अच्छी फंक्शनिंग के लिए काफी मदद करेगा, मोबाइल कूलिंग के लिए इसमें वेपन कूलिंग सिस्टम चेंबर दिया गया है जो आपके फोन को जल्दी गर्म होने से बचाएगा, इसके साथ ही सैमसंग के फोन आजकल अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए काफी चर्चा में हैं।

उसी को दर्शाते हुए इसमें 50 MP का मेन लेंस कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का माइक्रो सेंसर दिया गया है जो कमाल की तस्वीरें लेने में आपकी मदद करेगा, उस हिसाब से इसके सेल्फी कैमरे में आपको 30 MP का कैमरा देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy M35 बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy M35 अपनी बैटरी की वजह से चर्चा में है क्योंकि इसमें आपको 6,000mAh की जंबो बैटरी देखने को मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कनेक्टिविटी का भी काफी ख्याल रखा है। वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो चेक जैसे स्पेस के लिए अच्छे कनेक्टिविटी पोर्ट दिए गए हैं और इस हेडसेट में आपको हैंडसेट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy M35 5G Price in India

Samsung Galaxy M35 5G यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, और दोनोंही वेरिएंट मे इसकी कीमत फीचर के लिहाज से काफी किफायती नजर आती हैं।

  • 6GB RAM + 128GB storage: शुरुआती कीमत ₹19,999
  • 8GB RAM + 128GB storage: शुरुआती कीमत ₹21,499

यह भी पढ़ें: Amazon सेल ने किया खुश, ₹10000 से भी सस्ते में खरीदे धांसू फीचर्स वाले यह 5 स्मार्टफोन

"Aditya Admane" is the author of the Electric Sawari website, where he shares insightful information about electric vehicles and the future of sustainable transportation. He also has experience with electric vehicles.

Leave a Comment